
कंप्यूटर क्या है :
कंप्यूटर का इस्तेमाल एक टाइप राईटर की तरह टाइप करने के लिए और एक काकुलाटर की तरह संखयों का गुना भाग करने के लिए कियाजाता है । कंप्यूटर का इस्तेमाल मौसम की भविष्यवाणी , यातायात में नियंत्रण करने कार्टून फिल्में बनने में किया जाता है ।
दूसरे शब्दों में कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को जरूरी परिणाम देने के लिए स्वीकार, स्टोर और प्रोसेस कर सकता है ।
कम्पुटर के फायदे
कंप्यूटर के इस्तेमाल करने के मुख्य फायदें हैं :
१ गति : कंप्यूटर बहुत ही तीव्र गति से काम करता है मनुष्य की तुलना में यह बहुत ही तेज है । यह एक सेकंड से भी कम समय में सेकडों कैलकुलेशन कर सकता है ।
२ सटीकता : तेज होने के साथ साथ कंप्यूटर सटीक परिणाम में सक्षम होता है ।
३ स्टोरेज : कंप्यूटर भविष्य के लिए भी सूचनाओं को स्टोर कर सकता है । जब किसी काम को बार बार करना हो तो कंप्यूटर की इस क्षमता के कारन उसे एक बार ही आदेश देकर उस काम को पुनः कराया जा सकता है
४ स्वतः संचालन : कंप्यूटर को अपने आप कम करने के लिए निर्देशित किया जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment