Friday, June 5, 2009

SHUBHAM KRISHAN@DURGA CHOWK,JAGDALPUR

कंप्यूटर वर्तमान युग के आधुनिक यंत्रों में से एक है . यह वर्तमान युग का सबसे शक्तिशाली यन्त्र भी है । आजकल सभी कार्य कंप्यूटर के द्वारा ही सम्पन्न किए जा रहे हैं । यदयपि कंप्यूटर को आधुनिक तकनीक माना गया है परन्तु यह विचित्र सत्य है की इसका इतिहास ५०० वर्षा पुराना है । कंप्यूटर शब्द की उत्तपत्ति Compute शब्द से हुयी है जिसका अर्थ है गड़ना करना । सभी कार्यों में कंप्यूटर का इस्तेमाल व्यापक रूप से हो रहा है ।
इसकी खासियत यह है की इसे सरे विश्व से एक समय में एक साथ जोड़ा जा सकता है । इसके द्वारा हम अनेक प्रकार जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं । चाहे वह किसी भी विषय से सम्बंधित क्यों न हो ।
कंप्यूटर बढ़ते हुए आधुनिक युग का महतवपूर्ण औजार है । इसे अपने जीवन में उतरना अति आवशयक हो गया है ।

No comments:

Post a Comment