
कंप्यूटर की आवश्यकता :
- रोजमर्रा के कामों में कंप्यूटर की आवश्यकता दिन - प्रतिदिन बढती जा रही है ।
- हर महीने कंप्यूटर से तैयार किया गया बिजली एवं टेलीफोन का बिल हमारे घर आता है ।
- स्कूलों और कॉलेज के छात्र अपने परीक्षा परिणाम कंप्यूटर द्वारा बनाई गयी अंक सूचियों को पाते हैं .
- रेल KE टिकेट , हवाई यात्रा KE टिकेट आदि कंप्यूटर SE ही रिज़र्व किए JAA रहे हैं ।
- कारखानों , उच्च शिक्षा , रिसर्च, जैसे क्षेत्रों में कंप्यूटर की JAROORAT दिन-प्रतिदिन बढाती जा रही है .
- बैंक के कार्यों तथा जटिल कैलकुलेशन में बिना किसी गलती के तेजी से कार्य किए जा रहें हैं .
- कानून के क्रियान्वयन तथा अपराधों को रोकने की दिशा में कई देशों की पुलिस तथा सरकारी एजेन्सी नियमित रूप से कंप्यूटर से सहायता लेती है .
- स्वास्थ्य सेवाओ के क्षेत्र में अनेक होस्पितालों में मरीज के रिकॉर्ड , मेदिअकल रिपोर्ट तथा बिल आदि की व्यवस्था के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होती है.
- न्यूज़ चैनल्स , मूवी एडिटिंग , सौंड एडिटिंग , कार्टून मूविएस एनीमेशन , इमेज एडिटिंग , कद प्रेजेंटेशन व ग्राफिक्स देसिगनिंग में कंप्यूटर की आवश्यकता होती है .
- ATM से रुपये निकलने में भी कंप्यूटर का ही उपयोग हो रहा है .
करियर :
- आईसेक्ट द्वारा कंप्यूटर के सॉफ्टवेर कोउरसे के साथ हार्डवेयर व वोकेशनल कोर्स कराये जाते हैं .
- डिप्लोमा कोर्स सरकारी नौकरियों का मोस्ट DEMANDED कोर्स है .
- डिप्लोमा कोर्स करने के पश्चात् विद्यार्थी डाटा एंट्री ओपेरटर , प्रोग्रामर , APPLICATIONER , COMPUTER OPERATOR व SYSTEM ANALYST के POST पर आवेदन कर सकता है .
संस्थाअन के संदार्भा में :
- यह संस्थान मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से संचालित होता है .
- आईसेक्ट के उत्कृष्ठ कार्यों के चलते २००५ में महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा आईसेक्ट को इंडियन इन्नोवेशन का अवार्ड प्रदान किया गया
- आसक्त के सारे संस्थान मेट्रो सिटी से लेकर पूरे भारत में फैलें हुए हैं .
- आईसेक्ट जगदलपुर को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सेण्टर होने का गौरव प्राप्त है .
No comments:
Post a Comment