Thursday, June 4, 2009

SRIJAN GOEL @ DURGA CHOWK,JAGDALPUR


कंप्यूटर की आवश्यकता :


  1. रोजमर्रा के कामों में कंप्यूटर की आवश्यकता दिन - प्रतिदिन बढती जा रही है ।

  2. हर महीने कंप्यूटर से तैयार किया गया बिजली एवं टेलीफोन का बिल हमारे घर आता है ।

  3. स्कूलों और कॉलेज के छात्र अपने परीक्षा परिणाम कंप्यूटर द्वारा बनाई गयी अंक सूचियों को पाते हैं .

  4. रेल KE टिकेट , हवाई यात्रा KE टिकेट आदि कंप्यूटर SE ही रिज़र्व किए JAA रहे हैं ।

  5. कारखानों , उच्च शिक्षा , रिसर्च, जैसे क्षेत्रों में कंप्यूटर की JAROORAT दिन-प्रतिदिन बढाती जा रही है .

  6. बैंक के कार्यों तथा जटिल कैलकुलेशन में बिना किसी गलती के तेजी से कार्य किए जा रहें हैं .

  7. कानून के क्रियान्वयन तथा अपराधों को रोकने की दिशा में कई देशों की पुलिस तथा सरकारी एजेन्सी नियमित रूप से कंप्यूटर से सहायता लेती है .

  8. स्वास्थ्य सेवाओ के क्षेत्र में अनेक होस्पितालों में मरीज के रिकॉर्ड , मेदिअकल रिपोर्ट तथा बिल आदि की व्यवस्था के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होती है.

  9. न्यूज़ चैनल्स , मूवी एडिटिंग , सौंड एडिटिंग , कार्टून मूविएस एनीमेशन , इमेज एडिटिंग , कद प्रेजेंटेशन व ग्राफिक्स देसिगनिंग में कंप्यूटर की आवश्यकता होती है .

  10. ATM से रुपये निकलने में भी कंप्यूटर का ही उपयोग हो रहा है .

करियर :



  1. आईसेक्ट द्वारा कंप्यूटर के सॉफ्टवेर कोउरसे के साथ हार्डवेयर व वोकेशनल कोर्स कराये जाते हैं .

  2. डिप्लोमा कोर्स सरकारी नौकरियों का मोस्ट DEMANDED कोर्स है .

  3. डिप्लोमा कोर्स करने के पश्चात् विद्यार्थी डाटा एंट्री ओपेरटर , प्रोग्रामर , APPLICATIONER , COMPUTER OPERATOR व SYSTEM ANALYST के POST पर आवेदन कर सकता है .

संस्थाअन के संदार्भा में :



  1. यह संस्थान मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से संचालित होता है .

  2. आईसेक्ट के उत्कृष्ठ कार्यों के चलते २००५ में महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा आईसेक्ट को इंडियन इन्नोवेशन का अवार्ड प्रदान किया गया

  3. आसक्त के सारे संस्थान मेट्रो सिटी से लेकर पूरे भारत में फैलें हुए हैं .

  4. आईसेक्ट जगदलपुर को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सेण्टर होने का गौरव प्राप्त है .

No comments:

Post a Comment