Thursday, June 4, 2009

KU.BASANTI BAGHEL@PRATAPGANJPARA,JAGDALPUR


VARTMAAN MAIN COMPUTER KI AAVSHYAKTA :

आज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर का विकास बहुत तेजी से बढ़ रहा है । वर्तमान में कंप्यूटर हर कठिन कार्य को सरल बना रहा है । कंप्यूटर से मानव के समय और श्रम की बचत हुई है । इसका उपयोग नक्षत्र,वैज्ञानिक खोजों उद्योग,युध्ध , शिक्षा , मौसम सम्बन्धी जैसी जानकारी आदि में हो रहा है। इसके अलावा भू-गर्भ के रहस्य , शस्त्र निर्माण , जैसे कार्य भी कंप्यूटर के द्वारा पूर्ण किए जा रहे हैं

CAREER : वर्तमान में विद्यार्थियों का भविष्य कंप्यूटर तकनीक पर आधारित हो चला है । कंप्यूटर का ज्ञान छात्र को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाता है साथ ही आपको अपना आत्मविश्वास बनाये रखने में मदद करता है

SANSTHAA KE SANDARBH MEN : हमारे संस्थान में न केवल कंप्यूटर का ज्ञान दिया जा रहा है अपितु इसके साथ साथ इन्टरनेट ई-मेल व ई कामर्स जैसे विषयों पर भी जानकारी उपलब्ध करायी जाती है ।

No comments:

Post a Comment