Wednesday, June 3, 2009

MADHVI GOEL @DURGA CHOWK,JAGDALPUR



कंप्यूटर की आवश्यकता :



  1. कंप्यूटर आज हमारे जीवन के कई क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है रोज मर्रा के कामों में कंप्यूटर की उपयोगिता दिन प्रतिदिन बढाती जा रही है .
  2. आज कंप्यूटर के द्वारा सूर्य, चंद्रमा, व अन्य नक्षत्रों की गति विधियों की गड़ना ग्रहण का समय दिन त्तारीख एवं अन्य सूचनाएँ देने का कम काफी आसन हो गया है।
  3. कंप्यूटर के द्वारा आने वाली विपदाओं जैसे - भूकंप, तूफ़ान आदि के बारे में पूर्वानुमान लगाया जा सकता है
  4. कुंडलियाँ आदि भी कंप्यूटर के द्वारा बनाई जा रही हैं ।
  5. नेटवर्क के नेटवर्क इन्टरनेट के द्वारा दूर दूर की सूचनाएँ विश्व में कहीं भी प्राप्त व भेजी जा सकती हैं ।
  6. कंप्यूटर पर सूचनाओं के साथ फोटोग्राफ धवनी ग्रीटिंग कार्ड या कई पूराकर की सामग्री भी तैयार की जा सकती हैं ।
  7. कंप्यूटर की आवश्यकता फैशन DESIGNING जैसे क्षेत्रों में भी महसूस की जाने लगी हैं।
  8. न्यूज़ चैनल्स मूवी एडिटिंग SOUND EDITING , CARTOON ANIMATION, IMAGE EDITING आदि के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होती है।
  9. शिक्षण क्षेत्र में भी कंप्यूटर का व्यापक प्रयोग हो रहा है।
  10. कंप्यूटर की आवश्यकता शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ गयी है।

career : आईसेक्ट ने विभिन्न कोर्स को इस प्रकार डिजाईन किया है की इनको सीखने के पश्चात विद्यार्थी डाटा एंट्री ओपेरटर , प्रोग्रामर, Applicationer, Data Analyst जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकता है । मल्टीमीडिया के प्रारंभिक ज्ञान के लिए CMAD (SIX MONTHS) व DMAD (12 MONTHS) के कोर्स अच्छे कोर्स हैं । यह प्रोफेशनल कोर्स हैं जो प्रोफेशनल फिल्ड में सहायक हैं।

संस्थान के संदर्भ में :-

  1. यह संस्थान मध्य प्रदेश के भोपाल क्षेत्र से संचालित होता है
  2. प्रयाप्त मात्र में THEORY की अपेक्षा प्रैक्टिकल की सुविधा अधिक मिलती है
  3. प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव जैसे कार्य क्रमों का सञ्चालन
  4. चार अलग अलग लैब की सुविधा
  5. प्रत्येक शनिवार डेमो व सेमीनार के साथ करियर गाइड लाइन
  6. शेक्षणिक टूर
  7. कंप्यूटर लाइब्रेरी की सुविधा

No comments:

Post a Comment