
कंप्यूटर की आवश्यकता :
- कंप्यूटर आज हमारे जीवन के कई क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है रोज मर्रा के कामों में कंप्यूटर की उपयोगिता दिन प्रतिदिन बढाती जा रही है .
- आज कंप्यूटर के द्वारा सूर्य, चंद्रमा, व अन्य नक्षत्रों की गति विधियों की गड़ना ग्रहण का समय दिन त्तारीख एवं अन्य सूचनाएँ देने का कम काफी आसन हो गया है।
- कंप्यूटर के द्वारा आने वाली विपदाओं जैसे - भूकंप, तूफ़ान आदि के बारे में पूर्वानुमान लगाया जा सकता है
- कुंडलियाँ आदि भी कंप्यूटर के द्वारा बनाई जा रही हैं ।
- नेटवर्क के नेटवर्क इन्टरनेट के द्वारा दूर दूर की सूचनाएँ विश्व में कहीं भी प्राप्त व भेजी जा सकती हैं ।
- कंप्यूटर पर सूचनाओं के साथ फोटोग्राफ धवनी ग्रीटिंग कार्ड या कई पूराकर की सामग्री भी तैयार की जा सकती हैं ।
- कंप्यूटर की आवश्यकता फैशन DESIGNING जैसे क्षेत्रों में भी महसूस की जाने लगी हैं।
- न्यूज़ चैनल्स मूवी एडिटिंग SOUND EDITING , CARTOON ANIMATION, IMAGE EDITING आदि के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होती है।
- शिक्षण क्षेत्र में भी कंप्यूटर का व्यापक प्रयोग हो रहा है।
- कंप्यूटर की आवश्यकता शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ गयी है।
career : आईसेक्ट ने विभिन्न कोर्स को इस प्रकार डिजाईन किया है की इनको सीखने के पश्चात विद्यार्थी डाटा एंट्री ओपेरटर , प्रोग्रामर, Applicationer, Data Analyst जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकता है । मल्टीमीडिया के प्रारंभिक ज्ञान के लिए CMAD (SIX MONTHS) व DMAD (12 MONTHS) के कोर्स अच्छे कोर्स हैं । यह प्रोफेशनल कोर्स हैं जो प्रोफेशनल फिल्ड में सहायक हैं।
संस्थान के संदर्भ में :-
- यह संस्थान मध्य प्रदेश के भोपाल क्षेत्र से संचालित होता है
- प्रयाप्त मात्र में THEORY की अपेक्षा प्रैक्टिकल की सुविधा अधिक मिलती है
- प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव जैसे कार्य क्रमों का सञ्चालन
- चार अलग अलग लैब की सुविधा
- प्रत्येक शनिवार डेमो व सेमीनार के साथ करियर गाइड लाइन
- शेक्षणिक टूर
- कंप्यूटर लाइब्रेरी की सुविधा
No comments:
Post a Comment