Friday, July 3, 2009

आईसेक्ट बस्तर का शुभारम्भ


दिनांक १ जुलाई २००९ बस्तर जिले में एक और आईसेक्ट शाखा का शुभारम्भबस्तर जिले में एक और आईसेक्ट शाखा का शुभारम्भ किया गया . इस अवसर पर पी.एच.ई. व आदिम जाती विकास कल्याण मंत्री श्री केदार कश्यप व क्षेत्रीय विधायक श्री सुभाऊ राम कश्यप व जनपद अधक्ष श्री तानसेन कश्यप उपस्तिथ थे . सर्वप्रथम मंत्रीगणों के आगमन पर सुश्री गीता पटनायक ने पुष्प गुच्छ द्वारा उनका स्वागत किया. जिला प्रबंधक खालिद मीर ने माला द्वारा सभी का स्वागत किया . इसके पश्चात श्री केदार कश्यप व श्री सुभाऊ राम कश्यप ने रिबन काटकर संस्थान का विधिवत उद्घाटन किया . अंदर पहोंचकर श्री केदार कश्यप ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अगरबत्ती जलाकर व श्री सुभाऊ राम कश्यप जी ने दीप जलाकर पूजा अर्चना की. इसी तारतम्य में श्री तानसेन कश्यप ने माँ सरसवती को फूलों की माला अर्पित की. इसके पश्चात् श्री केदार कश्यप और श्री सुभाऊ राम कश्यप ने कंप्यूटर के आगे बैठकर उसे ओं कर कंप्यूटर लैब की शुरुवात की.इसके पश्चात् श्री सुभाऊ राम कश्यप ने जो शब्द कहे वे इस संस्थान के विषय में काफी हैं उन्होंने कहा - यहाँ आकर मुझे ऐसा लगा में किसी बड़े शहर में आ पहुंचा हूँ . जबकि पी.एच.ई. व आदिम जाती विकास कल्याण मंत्री श्री केदार कश्यप ने यह तक पूछ डाला की इसमें कितने विद्यार्थी एक साथ पढ़ सकेंगे . इसके पश्चात् श्री खालिद मीर ने पी.एच.ई. व आदिम जाती विकास कल्याण मंत्री श्री केदार कश्यप को आईसेक्ट की ओर से मोमेंटो के स्वरूप भगवान गणेश की लकडी की प्रतिमा भेंट की. सभी उपस्तिथ गनों ने इस केंद्र के उद्घाटन पर ख़ुशी ज़ाहिर की. तक़रीबन ३० मिनट तक रुकने व आईसेक्ट के बारे में जानने के बाद सभी मंत्रीगण विदा हुए .

No comments:

Post a Comment