Friday, June 5, 2009

HARSH KRISHAN @ DURGA CHOWK,JAGDALPUR


व्यज्ञानिक अविष्कारों में कंप्यूटर का विशेष महत्व है। कंप्यूटर जीवन को एक नै दिशा प्रदान कर रहा है । कंप्यूटर का मूल आधार सूचना है ।कंप्यूटर जीवन के कई क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है। दैनिक जीवन में कंप्यूटर की आवश्यकता बढती जा रही है । कंप्यूटर की वजह से मानव जीवन में सुधहार आया है ।

कंप्यूटर पर हम कई सारी चीजें देख सकते हैं । जैसे - इन्टरनेट । इन्टरनेट जो महतवपूर्ण संचार मध्यम के रूप में स्थापित हो चुका है । ईमेल से हम दुनिया के किसी भी कोने में सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं । जिसके पास इन्टनेट कनेक्शन हो वह दुनिया में किसी भी कोने में धवनी , शब्दों, फोटों आदि को देख व भेज सकता है । MULTI MEDIA कंप्यूटर के द्वारा उपयोगकर्ता इन्टरनेट के द्वारा फ़ोन पर बात भी कर सकता है ।

कंप्यूटर निर्देशों पर काम करने वाली एक मशीन है इसमे मानव मस्तिषक की तरह सोचने व समझाने की क्षमता नहीं है । इसके बावजूद इसकी विशेषताओं को नकारा नहीं जा सकता । येढ़ मानव जाती के कार्य क्षेत्र में अति महतवपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।

आईसेक्ट : आईसेक्ट कंप्यूटर कोचिंग में कई प्रकार के कोर्स चलाये जाते हैं । यहाँ बहुत सारे टीचर है । जगदलपुर में ही आईसेक्ट का मैं सेण्टर भी मौजूद है ।



SHUBHAM KRISHAN@DURGA CHOWK,JAGDALPUR

कंप्यूटर वर्तमान युग के आधुनिक यंत्रों में से एक है . यह वर्तमान युग का सबसे शक्तिशाली यन्त्र भी है । आजकल सभी कार्य कंप्यूटर के द्वारा ही सम्पन्न किए जा रहे हैं । यदयपि कंप्यूटर को आधुनिक तकनीक माना गया है परन्तु यह विचित्र सत्य है की इसका इतिहास ५०० वर्षा पुराना है । कंप्यूटर शब्द की उत्तपत्ति Compute शब्द से हुयी है जिसका अर्थ है गड़ना करना । सभी कार्यों में कंप्यूटर का इस्तेमाल व्यापक रूप से हो रहा है ।
इसकी खासियत यह है की इसे सरे विश्व से एक समय में एक साथ जोड़ा जा सकता है । इसके द्वारा हम अनेक प्रकार जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं । चाहे वह किसी भी विषय से सम्बंधित क्यों न हो ।
कंप्यूटर बढ़ते हुए आधुनिक युग का महतवपूर्ण औजार है । इसे अपने जीवन में उतरना अति आवशयक हो गया है ।

Thursday, June 4, 2009

SRIJAN GOEL @ DURGA CHOWK,JAGDALPUR


कंप्यूटर की आवश्यकता :


  1. रोजमर्रा के कामों में कंप्यूटर की आवश्यकता दिन - प्रतिदिन बढती जा रही है ।

  2. हर महीने कंप्यूटर से तैयार किया गया बिजली एवं टेलीफोन का बिल हमारे घर आता है ।

  3. स्कूलों और कॉलेज के छात्र अपने परीक्षा परिणाम कंप्यूटर द्वारा बनाई गयी अंक सूचियों को पाते हैं .

  4. रेल KE टिकेट , हवाई यात्रा KE टिकेट आदि कंप्यूटर SE ही रिज़र्व किए JAA रहे हैं ।

  5. कारखानों , उच्च शिक्षा , रिसर्च, जैसे क्षेत्रों में कंप्यूटर की JAROORAT दिन-प्रतिदिन बढाती जा रही है .

  6. बैंक के कार्यों तथा जटिल कैलकुलेशन में बिना किसी गलती के तेजी से कार्य किए जा रहें हैं .

  7. कानून के क्रियान्वयन तथा अपराधों को रोकने की दिशा में कई देशों की पुलिस तथा सरकारी एजेन्सी नियमित रूप से कंप्यूटर से सहायता लेती है .

  8. स्वास्थ्य सेवाओ के क्षेत्र में अनेक होस्पितालों में मरीज के रिकॉर्ड , मेदिअकल रिपोर्ट तथा बिल आदि की व्यवस्था के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होती है.

  9. न्यूज़ चैनल्स , मूवी एडिटिंग , सौंड एडिटिंग , कार्टून मूविएस एनीमेशन , इमेज एडिटिंग , कद प्रेजेंटेशन व ग्राफिक्स देसिगनिंग में कंप्यूटर की आवश्यकता होती है .

  10. ATM से रुपये निकलने में भी कंप्यूटर का ही उपयोग हो रहा है .

करियर :



  1. आईसेक्ट द्वारा कंप्यूटर के सॉफ्टवेर कोउरसे के साथ हार्डवेयर व वोकेशनल कोर्स कराये जाते हैं .

  2. डिप्लोमा कोर्स सरकारी नौकरियों का मोस्ट DEMANDED कोर्स है .

  3. डिप्लोमा कोर्स करने के पश्चात् विद्यार्थी डाटा एंट्री ओपेरटर , प्रोग्रामर , APPLICATIONER , COMPUTER OPERATOR व SYSTEM ANALYST के POST पर आवेदन कर सकता है .

संस्थाअन के संदार्भा में :



  1. यह संस्थान मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से संचालित होता है .

  2. आईसेक्ट के उत्कृष्ठ कार्यों के चलते २००५ में महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा आईसेक्ट को इंडियन इन्नोवेशन का अवार्ड प्रदान किया गया

  3. आसक्त के सारे संस्थान मेट्रो सिटी से लेकर पूरे भारत में फैलें हुए हैं .

  4. आईसेक्ट जगदलपुर को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सेण्टर होने का गौरव प्राप्त है .

VARSHA DEWANGAN @ PRATAPGANJPARA,JAGDALPUR


कंप्यूटर की आवश्यकता : आज कंप्यूटर विकास की दृष्टि से बहुत आगे बढ़ता जा रहा है । कंप्यूटर की मदद से हम बड़ी से न्बदी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । कंप्यूटर हर क्षेत्र में उपयोग रहा है । जैसे डॉक्टर , इंजिनियर , बैंकिंग या कार्टून फिल्में में हो रहा है ।आज घर बैठे इन्टरनेट के द्वारा कई फिल्ड की जानकारी प्राप्त की जा सकती है । कंप्यूटर हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है।

career : कंप्यूटर हमारे करियर को नै दिशा प्रदान करता है । कंप्यूटर के द्वारा हम बड़े बड़े Multi-national company को अपनी प्रतिभा दिखा अच्छी से अच्छी जॉब हासिल कर सकते हैं ।

आईसेक्ट के संदार्भा में : यह एक अच्छा संस्थान है । जिसमे कंप्यूटर की जानकारियां की कई सारी जानकारियां दी जाती हैं । इसमे पढ़ाई के साथ साथ डेमो क्लास लायाये जाते हैं जिसमे कंप्यूटर हर क्षेत्र में बहुत सारी जानकारियां दी जातीं हैं ।



NIVEDITA MUKHARJEE @PRATRAPGANJPARA,JAGDALPUR

कंप्यूटर की आवश्यकताएं :
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसकी सहयता से हम आंकडों को संगृहीत कर गड़ना आदि जैसे कार्य तीव्रता से कर सकते हैं । १८२२ में चार्ल्स बैबेज ने गणित की गड़ना के लिए एक यन्त्र ka निर्माण किया . इन्ही के द्वारा १८३३ में बनाये गए यन्त्र ने नै क्रांति कर दी ।
वर्तमान में घरों ऑफिस आदि में मिक्रो कंप्यूटर यानि पीसी लगाये जा रहे हैं । क्शिक्षा से सम्बंधित कार्यों में कंप्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है । पर्सनल कंप्यूटर का प्रयोग निजी कार्यों में शुरू हो चुका है । जबकि सफर के दौरान व अन्य पब्लिक प्लेसेस में लैपटॉप का इस्तेमाल अत्यधिक मात्र में हो रहा है ।
कंप्यूटर का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है कृषि के क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग भूमि आदि की उर्वरता का पता लगाने कृषकों को मौसम से पूर्व सोच्च्ना देने में किया जा रहा है ।
ज्योतिष में कंप्यूटर का उपयोग प्रारम्भ हो चुका है । खेलों में भी खिलाड़ियों के आंकडो आदि की जानकारी के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है । फिल्मों में कंप्यूटर का प्रयोग हम हमेशा से देख रहें है। जुर्रसिक पार्क व दी लोस्ट वर्ल्ड आदि ऐसी फिल्में है। जिनमे कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है ।
फैशन, इंडस्ट्री , ट्रैफिक , बिजनेस , मेडिकल , राजनीति , युद्घ , पुब्लिकाशन में , बैंक में , ATM Card द्वारा निकल जाने वाली राशियों का लेखा जोखा कंप्यूटर द्वारा किया जा रहा है ।
इन्टरनेट वर्तमान में सोच्च्ना तकनीक का पर्याय बन चुका है । इसमे असीम मात्र में सूचनाएँ संगृहीत हैं । इसके जनक विन्टन सर्फ़ थे जिन्हें इन्टरनेट का पितामह कहा जाता है । इन्टरनेट पर विज्ञापन के अलावा शौपिंग जैसी सुविधाएँ भी हैं ।
कंप्यूटर की सबसे बड़ी विशेषता इसकी गति है । काम्पोउतेर मानव की अपेक्षा तीव्र गति से काम कर सकता है कंप्यूटर द्वारा विभिन्न कार्यों को सम्पन्न करने के लिए आवश्यक होती है । aaj मानव जीवन के हर क्षेत्रों में कंप्यूटर की उपयोगिता बढती जा रही है
मानव के करिईर में भी कंप्यूटर बहुत ही महतापूर्ण स्थान रखता है । College में स्कूलों में कंप्यूटर क्लासेस से लेकर उनकी जानकारियां दी जाती हैं । इससे यह निष्कर्ष निकला जा सकता है की मानव जीवन पूरी तरह से कंप्यूटर पर आधारित हो गया है ।

YOGESHWARI MARKAAM @ PARATPGANJPARA,JAGDALPUR


कंप्यूटर क्या है :

कंप्यूटर का इस्तेमाल एक टाइप राईटर की तरह टाइप करने के लिए और एक काकुलाटर की तरह संखयों का गुना भाग करने के लिए कियाजाता है । कंप्यूटर का इस्तेमाल मौसम की भविष्यवाणी , यातायात में नियंत्रण करने कार्टून फिल्में बनने में किया जाता है ।

दूसरे शब्दों में कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को जरूरी परिणाम देने के लिए स्वीकार, स्टोर और प्रोसेस कर सकता है ।

कम्पुटर के फायदे

कंप्यूटर के इस्तेमाल करने के मुख्य फायदें हैं :

गति : कंप्यूटर बहुत ही तीव्र गति से काम करता है मनुष्य की तुलना में यह बहुत ही तेज है । यह एक सेकंड से भी कम समय में सेकडों कैलकुलेशन कर सकता है ।

२ सटीकता : तेज होने के साथ साथ कंप्यूटर सटीक परिणाम में सक्षम होता है ।

स्टोरेज : कंप्यूटर भविष्य के लिए भी सूचनाओं को स्टोर कर सकता है । जब किसी काम को बार बार करना हो तो कंप्यूटर की इस क्षमता के कारन उसे एक बार ही आदेश देकर उस काम को पुनः कराया जा सकता है

४ स्वतः संचालन : कंप्यूटर को अपने आप कम करने के लिए निर्देशित किया जा सकता है ।




कंप्यूटर की आवश्यकता : वर्तमान में कंप्यूटर में कंप्यूटर मानव जीवन के हर क्षेत्र का अपरिहार्य अंग बनता जा रहा है । बैंकिंग के क्षेत्र में , सूचना व समाचार के क्षेत्र में , प्रकाशन के क्षेत्र में , DESIGNING के क्षेत्र में , कला , वैज्ञानिक खोज में , उद्योग में , युद्घ में , शिक्षा में , अनुसंधान में , भू-गर्भ के रहस्य में , अस्त्र शस्त्र के निर्माण व परिक्षण में अन्तरिक्ष यानो के नियंत्रण में , ज्योतिषी में , कुंडली निर्माण में आदि जगहों पर कंप्यूटर का अखंड साम्राज्य स्थापित हो चुका है।
वर्ममान परिदृश्य में कंप्यूटर के बिना मानव जीवन की कल्पना करना भी असंभव प्रतीत हो रहा है ।
CAREER AND MY INSTITUTE :
अब तो प्रत्येक विद्यार्थी का भविष्य ही कंप्यूटर पर आधारित हो चला है । कंप्यूटर के ज्ञान से प्रतेक विद्यार्थी का भविष्य उज्जवल नज़र आता है । कंप्यूटर के मध्यम से एक सामान्य विद्यार्थी भी अपना भविष्य संवर सक्र्ता है इसकी शिक्षा ग्रहण कर वह कहीं भी आसानी से जॉब प्राप्त कर सकता है ।
हमारे संस्थान का मुख्या उद्देश्य कंप्यूटर के ज्ञान को जन जन तक पंहुचाना है । इसके लिए न्यूनतम शुल्क पर संस्थान के द्वारा कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है । कंप्यूटर के अतिरिक्त सस्थान के द्वारा इन्टरनेट , ईमेल जैसी जानकारियां मुफ्त में मुहैया करायी जा रही हैं ।

KU.BASANTI BAGHEL@PRATAPGANJPARA,JAGDALPUR


VARTMAAN MAIN COMPUTER KI AAVSHYAKTA :

आज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर का विकास बहुत तेजी से बढ़ रहा है । वर्तमान में कंप्यूटर हर कठिन कार्य को सरल बना रहा है । कंप्यूटर से मानव के समय और श्रम की बचत हुई है । इसका उपयोग नक्षत्र,वैज्ञानिक खोजों उद्योग,युध्ध , शिक्षा , मौसम सम्बन्धी जैसी जानकारी आदि में हो रहा है। इसके अलावा भू-गर्भ के रहस्य , शस्त्र निर्माण , जैसे कार्य भी कंप्यूटर के द्वारा पूर्ण किए जा रहे हैं

CAREER : वर्तमान में विद्यार्थियों का भविष्य कंप्यूटर तकनीक पर आधारित हो चला है । कंप्यूटर का ज्ञान छात्र को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाता है साथ ही आपको अपना आत्मविश्वास बनाये रखने में मदद करता है

SANSTHAA KE SANDARBH MEN : हमारे संस्थान में न केवल कंप्यूटर का ज्ञान दिया जा रहा है अपितु इसके साथ साथ इन्टरनेट ई-मेल व ई कामर्स जैसे विषयों पर भी जानकारी उपलब्ध करायी जाती है ।

REENA SOMA @PRATAPGANJPARA,JAGDALPUR

कंप्यूटर की आवश्यकता : वर्तमान युग कंप्यूटर का ही युग है , आज हमारे दैनिक जीवन में कंप्यूटर की उपयोगिता बहोत जरूरी है । विश्व में शायद ही कोई क्षेत्र हो जिसमे कंप्यूटर का प्रयोग न हो रहा हो । शिक्षा के क्षेत्र से लेकर अन्तरिक्ष के क्षेत्र में भी कंप्यूटर अपनी महतवपूर्ण भूमिका निभा रहा है
आज हम देखते हैं की कंप्यूटर की आवश्यकता हर क्षेत्र में है जैसे कृषि के क्षेत्र में , शिक्षा के क्षेत्र में , चिकित्सा के क्षेत्र में , सामान्य बिज़नस में , आदि । आज हर व्यक्ति यही चाहता है की कंप्यूटर का उसे पूरा पूरा ज्ञान हो जिससे वह अपने कार्यों को तीव्रता के साथ पूरा सके । आज अगर मानव जीवन में कंप्यूटर न हो तो हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए कंप्यूटर की आवश्यकता हमरे जीवन में बहुत ही महत्पूर्ण है ।
CAREER : वर्तमान में हर व्यक्ति येही चाहता है की उसका करिअर हमेशा ऊँचे स्थान पर हो और वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ता चला जाए । किंतु हम सभी यह अछ्छी तरह से जानते हैं की इस कंप्यूटर के युग में मानव को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है । क्योंकि हर क्षेत्र की नींव कंप्यूटर से जुड़ी हुयी है ।
INSTITUTE के सन्दर्भा में : आज के इस दौर में हम जिस संस्थान से अपनी इस कंप्यूटर की शिक्षा को ग्रहण कर रहें हैं वहां से हमें कंप्यूटर के बारेमें काफी जानकारी प्राप्त होती है जब तक हम कंप्यूटर क्शिक्षा के बारे में कुछ नहीं जानते थे तब तक हमें कंप्यूटर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी । किंतु हमारा यह संसथान हमें सभी जानकारी देने में समर्थ है ।

MEHUL DEWANGAN @ PRATAPGANJPARA


Computers have the capacity to do extremly complicated work in all branches of learning . Computers can be effectively used in solving the most difficult and complains matehmaticals problems.
The Other use of computer can be incomplication of information thus their will be a saving of time in research works. computers can provides information to prevent traffic accidents. The can do such works will make the wireless due to repeat a process hundred time or more.
Automation of work though computer will save the time and energy of human life. Thus human being will get more leisure than they have today.
Computer is the result of human mind exercises.It is a machine .It can help in any physical action.It can be used in progressing of physical work . It can not think indepentaly . we have to fill in before taking any mental work.
The innovation of computers is one of the greatest advance of modren scientific technology. Computer have become a part of mans life and are widly used in industry, At present there is hardly and sphere of human life were computers are not used in service of man.
We are progressing by laps and bounds towards a situation when a computer will be used as a part of mans daly life like a telephone or acalculator.
A computer can also work in future as a tiny translating machine. this will make people able to share the unknown language to talk or read foreign language.

Wednesday, June 3, 2009

BHARTI DEWANGAN @ PRATAPGANJPARA,JAGDALPUR

वर्तमान में कंप्यूटर की आवश्यकता : कंप्यूटर आज हमारे जीवन के कई क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है । रोजमर्रा के कामों में कंप्यूटर की उपयोगिता बढती जा रही है । आज हर व्यक्ति कम समय में जयादा उपलब्धियां पाना चाहता है और यह उपलब्धि सिर्फ़ कंप्यूटर के जरिये पा सकता है । कंप्यूटर में वे सारी विशेषताएं हैं जो किसी काम को कम समय में और शुध्धतासे करने में आवश्यक है । जैसे : SPEED,स्टोरेज, ACCURECY, VERSATILITY,AUTOMATION, DILIGENCY . यह सारे कंप्यूटर की विशेस्तायें हैं जिसकी सहायता से हम अपने काम को बेहतर तरीके से और कम समय में कर सकते हैं।
कंप्यूटर में अपना कैरिअर : आज का युग कंप्यूटर का युग है । अतः कहा जा सकता है की कंप्यूटर बेरोजगारी बढ़ने के बदले रोजगार की प्रक्रिया को बदलेगा । कंप्यूटर के जरिये हम अपने कैरिअर को ऊंचाई पर पहुँचा सकते हैं और किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं ।
आईसेक्ट संस्थान के सन्दर्भ में : आईसेक्ट एक ऐसी संस्था है जहाँ शिक्षा के साथ साथ स्टुडेंट के आत्मबल को भी प्रोत्साहित किया जाता है . कहा जाता है की - शिक्षा जीवन के लिए होती है न की जीविका के लिए । इस वाकया के अर्थ को इस संस्थान में स्टूडेंट्स को समझाया जाता है । इस संसथान में स्त्तुदेंट्स की शिक्षा से सम्बंधित सारी सुविध्यें उपलब्ध हैं । इस संसथान में समय समय पर डेमो व सेमीनार के जरिये नयी नयी जानकारियां दी जाती हैं । इस संस्थान के जिला प्रबंधक खालिद मीर के द्वारा समय समय पर सेमीनार लिया जाता है । जिसमे कंप्यूटर के बारे में जानकारी के साथ साथ कैरिएर , व्यक्तित्व को किस तरह बनाये और अपना आत्म विश्वास किस तरह बढाएं जैसी बहोत सी जानकारियां दी जाती हैं । जिससे स्टुडेंट को शिक्षा के साथ किसी कार्य को करने की चाह और आत्म विश्वास में बढ़ावा मिलता है। श्री खालिद मीर के द्वारा जीवन के मूल उद्देश्य , म्हणत , इमानदारी, अनुशाशन के महत्व को समझाया जाता है जिससे स्टुडेंट को अपने लक्ष्य को पाने में मदद मिलती है । शिक्षा तो हम किसी भी संस्थान में प् सकते हैं पर शिक्षा के साथ साथ आत्म विश्वास और किसी कार्य को करने की चाह इस संस्थान के टीचर के द्वारा स्टुडेंट को दी जाती है ।






Sangeeta Saha @ Pratapganjpara,Jagdalpur

कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा एवं सूचनाये ग्रहण करता है । उन्हें भंडारित करता है । दिए गए निर्देशों के अनुरूप उन्हें संश्लेषित करता है । कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बेबेज ने किया ।
कंप्यूटर की आवश्यकता : इस छोटे कंप्यूटर से हम जब और जहाँ चाहे वहां बैठकर अपना काम निपटा सकते हैं । इन्टरनेट के मध्यम से आने वाली सूचना क्रांति ने समय और दूरी की सारी सीमाओं को तोड़ दिया है । अब पहले की तरह बिजली बिल का भुगतान , रेलवे रिज़र्वेशन और LIC का प्रीमियम जमा करने आपको घंटों लाइन में लगाने की आवश्यकता नहीं । इन्टरनेट बैंकिंग से यह काम मिनटों में नाममात्र के खर्च से पूरा हो जाता है ।
आपका कैरिएर : आज के आधुनिक युग में कंप्यूटर का कैरिएर में महतवपूर्ण योगदान है । हम आज अपना कैरिएर मीडिया के क्षेत्र में सॉफ्टवेर इंजिनियर , शिक्षा के क्षेत्र में, मेडिकल में बना सकते हैं । इसके अलावा नौकरी के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है घर बैठे हम अपना रिज्यूमे नेट के जरिये कई कम्पनी को भेज सकते हैं ।
संस्थान कऐ विषय में : विद्यार्थिओं को नुनतम शुल्क में उच्च शिक्षण व बीच बीच में शैक्षणिक परामर्श व विद्यार्थी संपर्क व उचित मार्गदर्शन दिया जाता है ।

BHARATI SWAI @ PRATAPGANJPARA,JAGDALPUR



वर्तमान समय में कंप्यूटर की आवश्यकता
वैश्विक विकास की प्रक्रिया में आज यदि किसी तत्त्व की सर्वाधिक महती भूमिका है तो वह है - कंप्यूटर । आज की परिस्थियों में कंप्यूटर के ज्ञान के बिना शिक्षा की उपादेयता अपने आप में अपूर्ण है । यह सच है की कंप्यूटर अपने आप में शिक्षा की कोई पध्दती नहीं है पर वह एक ऐसा साधन अथवा माध्यम अवश्य है जो न केवल हमारे लिए संसूच्नाये उपलब्ध कराता है वरन हमारे विकास का मार्ग भी प्रशस्त करता है ।
१९३८ में जब कंप्यूटर का आविष्कार किया तो किसी ने यह नहीं सोचा था की एक दिन यह आविष्कार पूरी दुनिया के लिए इतना उपयोगी और सुविधापरक हो जाएगा जिसके बिना हमारा काम ही नहीं चल पायेगा ।
आज के दौर में सूचना प्रोदोयोगिकी का क्या महत्व है इस तथ्य को हम सब जानते हैं की मनुष्य का मस्तिषक किंहइ तथ्यों को एक सीमा तक ही सुरक्षित रख पाता है इसलिए हमारी स्मृतियों की दुनिया बहोत ही छोटी है । सुपर कंप्यूटर के निर्माण ने हमारी स्मृतियों को हमारी जानकारियों को संकलित और सुरक्षित रखने की दिशा में ही महारत हासिल नहीं की है वरन क्षण मात्र में हमारे अपेक्षा के अनुरूप हमारे सामने प्रस्तुत करने में भी महती भूमिका निभायी है । १९६० के दशक में कंप्यूटर का उपयोग व्यावसायिक क्षेत्र में शुरू किया गया इन ४९ वर्षों में कंप्यूटर का ज्ञान और उसके द्वारा सुलभ काराई जा रही संसूच्नाओ ने व्यापार ही नहीं वरन हमारे सामाजिक और आर्थिक विकास में भी वृद्धि की है । इसलिए आज कंप्यूटर की जानकारी हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है ।
आज कंप्यूटर में परयुक्त होने वाले माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेर सिलिकन चिप और इन्टरनेट की सुविधा ने एक ऐसी क्रांति ला दी है की हम घर बैठे पूरी दुनिया की जानकारी कुछ ही पलों में जुटा सकते है । इसलिए परत्यक्ष में कंप्यूटर सूचना प्रोदोयोगिकी का मात्र एक मध्यम होते हुए भी आज उसे एक शिक्षा की पध्दती के रूप में देखा जाने लगा है । यह एक निर्विवाद सच्चाई है की कंप्यूटर शिक्षा ने हमारे लिए ज्ञान के मार्ग खोलें हैं वरन हमारे अपने भविष्य के निर्माण को भी नयी उच्चैयाँ दी हैं ।



MADHVI GOEL @DURGA CHOWK,JAGDALPUR



कंप्यूटर की आवश्यकता :



  1. कंप्यूटर आज हमारे जीवन के कई क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है रोज मर्रा के कामों में कंप्यूटर की उपयोगिता दिन प्रतिदिन बढाती जा रही है .
  2. आज कंप्यूटर के द्वारा सूर्य, चंद्रमा, व अन्य नक्षत्रों की गति विधियों की गड़ना ग्रहण का समय दिन त्तारीख एवं अन्य सूचनाएँ देने का कम काफी आसन हो गया है।
  3. कंप्यूटर के द्वारा आने वाली विपदाओं जैसे - भूकंप, तूफ़ान आदि के बारे में पूर्वानुमान लगाया जा सकता है
  4. कुंडलियाँ आदि भी कंप्यूटर के द्वारा बनाई जा रही हैं ।
  5. नेटवर्क के नेटवर्क इन्टरनेट के द्वारा दूर दूर की सूचनाएँ विश्व में कहीं भी प्राप्त व भेजी जा सकती हैं ।
  6. कंप्यूटर पर सूचनाओं के साथ फोटोग्राफ धवनी ग्रीटिंग कार्ड या कई पूराकर की सामग्री भी तैयार की जा सकती हैं ।
  7. कंप्यूटर की आवश्यकता फैशन DESIGNING जैसे क्षेत्रों में भी महसूस की जाने लगी हैं।
  8. न्यूज़ चैनल्स मूवी एडिटिंग SOUND EDITING , CARTOON ANIMATION, IMAGE EDITING आदि के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होती है।
  9. शिक्षण क्षेत्र में भी कंप्यूटर का व्यापक प्रयोग हो रहा है।
  10. कंप्यूटर की आवश्यकता शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ गयी है।

career : आईसेक्ट ने विभिन्न कोर्स को इस प्रकार डिजाईन किया है की इनको सीखने के पश्चात विद्यार्थी डाटा एंट्री ओपेरटर , प्रोग्रामर, Applicationer, Data Analyst जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकता है । मल्टीमीडिया के प्रारंभिक ज्ञान के लिए CMAD (SIX MONTHS) व DMAD (12 MONTHS) के कोर्स अच्छे कोर्स हैं । यह प्रोफेशनल कोर्स हैं जो प्रोफेशनल फिल्ड में सहायक हैं।

संस्थान के संदर्भ में :-

  1. यह संस्थान मध्य प्रदेश के भोपाल क्षेत्र से संचालित होता है
  2. प्रयाप्त मात्र में THEORY की अपेक्षा प्रैक्टिकल की सुविधा अधिक मिलती है
  3. प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव जैसे कार्य क्रमों का सञ्चालन
  4. चार अलग अलग लैब की सुविधा
  5. प्रत्येक शनिवार डेमो व सेमीनार के साथ करियर गाइड लाइन
  6. शेक्षणिक टूर
  7. कंप्यूटर लाइब्रेरी की सुविधा

ANJU DEWANGAN @ PRATAPGANJPARA,JAGDALPUR

COMPUTER की आवश्यकता : - कंप्यूटर हमारे जीवन में मुख्या भूमिका निभा रहा है यह हमारे जीवन में किसी न किसी एक मार्ग में प्रभावित करता है । कंप्यूटर की शिक्षा हमारे लिए बेहद जरूरी है । कंप्यूटर की उपयोगिता और उसके उपयोग के तरीके की जानकारी प्राप्त करना हमारे लिए हमारी आवश्यकता बन गयी है । आज की तेजी से बढती दुनिया में कंप्यूटर हर क्षेत्र में सफलता से उपयोग में लाया जा रहा है चाहे हम किसी भी फिल्ड में में कार्यरत हों जैसे - डॉक्टर, इंजिनियर या कृषि के क्रन्तिकारी क्षेत्र में । इसके अलावा कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली गतिविधियों में भी आवशयक है । कंप्यूटर के द्वारा विदेशों व अपने ही देश के बड़े बड़े शहरों में उपलब्ध नौकरियों व बिज़नस की जानकारी हमें प्राप्त हो सकती है । कंप्यूटर ने हरे हर कठिन से कठिनव आसन से आसन कार्यों को और भी आसन BANA दिया है ।
CAREER : कंप्यूटर हमारे KAIRIYAR को एक नयी क्रांति के रूप में एक सफलतापूर्ण भविष्य देती है। कंप्यूटर से SAARI जानकारी लेकर हम अपने CAREER को नए AAYAM दे PAA रहें है।
AISECT JAGDALPUR के SANDARBHA में : AISECT एक ऐसी SANSTHA है JAHAN कंप्यूटर से RELATED HARDWARE व SOFTWARE के COURSES KARAAYE जाते हैं । यहाँ से कंप्यूटर के अलावा अन्य MAHTAVPOORNA JAANKARIYAN प्राप्त की जा सकती हैं ।

Monday, June 1, 2009

SATYENDRA SINGH THAKUR -AISECT,DURGA CHOWK,JAGDALPUR

कुछ वर्षों से कंप्यूटर लगातार अपने प्रभाव में वृद्धि कर रहा है। इसकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए उसके प्रति सभी का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है। आज हमारे देश में अनेक क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग होने लगा है तथा आज के इस वर्तमान समय में व्यापारी वर्ग से लेकर गृहणी वर्ग तक इसका उपयोग कर रहे हैं ।

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जओ किसी भी कार्य को अति सूक्ष्म समय में यानि नेनो सेकएंड में करता है। कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति कैलकुलेटर शब्द से हुई है। जिसका अर्थ है गड़ना करना । कंप्यूटर में हम डाटा स्टोर , गुना, भाग, जोड़ना , घटाना के अलावा भी बहोत से अन्य कार्य कर व करा सकते है । अतः हम कंप्यूटर को जो भी आदेश देंगे कंप्यूटर उन आदेशों को प्रोसेस करके हमें देता है । अतः यह कहा जा सकता है की कंप्यूटर एक ऐसा एलेक्टोनिक मशीन है जो की यूजर गए आदेशों का पालन करता है।

आज के समया में कंप्यूटर का उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा है जिसके चलते कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के डिग्री डिप्लोमा किए हुए युवक युवतियों की आवश्यकता बढ़ रही है अभी जहाँ अमेरिका में सब प्राइम संकट के चलते जहाँ कारपोरेट सेक्टर में मंदी छाई हुई है वहीं भारतीय आईटी कंपनियां इस संकट के बावजूद मुनाफा कमाने में कामयाब रही है। भारतीय आईटी को आज दुनिया भर में नए नए अवसर मिल रहे है । यही वजह है की जॉब मार्केट में यह सेक्टर hot बना हुआ है ।
About AISECT Jagdalpur : भारत के विभिन्न राज्यों तथा शहरों में ऐसे बहोत से संसथान हैं जहाँ हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेर कोर्स कराये जातें हैं । उन संस्थानों में एक संसथान आईसेक्ट भी है जिसका प्रादुर्भाव बीस वर्ष पहेले भोपाल में हुआ । इसके संचालक श्री संतोष चौबेजी हैं । पूर्व में यह संसथान केवल मध्य प्रदेश में संचालित हो रहा था । किंतु अब यह पूरे भारत्वर्स में सफल कार्य कर रहा है । इस संसथान के कोर्सेस रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं। इस संसथान में अलग अलग कोर्से के लिए अलग अलग लैब की व्यवस्था है । साथ ही इस संसथान के अधिकांशतः शिक्षक बहार से बुलाये जातें है । यहाँ सप्ताह में एक दिन डेमो क्लास ली जाती जाती है जहाँ विध्याथिओं की शंकाओं का समाधान किया जाता है। साथ ही हर सप्ताह टेस्ट लिया जाता है । इस संस्थान में लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध है तथा कोर्से के पूरे नोट्स सस्थान के द्वारा दिए जातें हैं साथ ही प्रतिवर्ष संसथान की ओर से शैक्षणिक टूर पर ले जाया जाता है । तथा प्रतेयक विद्यार्थी के लिए अलग अलग सिस्टम की व्यवस्था है ।

Anubha @ AISECT, Durga Chowk,Jagdalpur

Uses of Computer : Computer is the most powerful tool man has ever created.It made great impact on every activity of mankind and plays an important role in daily functioning of all Industrialized societies . Earlier, computer were used for scientific and engineering computations. But now about 75% of work done by Computer is of non-computational nature.Nowdays they are used for office work,games, for praparing manuscript of books,automatic control in factory,Ticket issue and reservation in railways and other places,control of militory equipment.
Computer makes our life more comfertable and make all those works possible which are impossible for manto do. In office all works have been done by computer likes preparing sorting and retreiving files, It handle correspondence and office communication etc. In school teaching has been done by computers.

Career : As computer is used every where it serves us so many new branches to make a successful career .It provides a lot of job opptunities. Now every field different branches are develop . It povides different types of career opprtunities in Computer.
About my Computer Center AISECT : This Institute has been conducted from Bhopal in Madhya Pradesh . Today approximately 5000 centers of this Institute runs successfully all over in India. Institute of AISECT are spread not only in metrocities but also in towns. Many department of Indian government give their permission to all courses of this Institute. In other words AISECT has prepared its courses accoording to government offices,Hardware and vocational sources of computer are included in AISECT for conducting employment courses and jobs. Our respected President Abdul Kalam awarede AISECT form Indian Innovation Award into 2005.